Born to an aristocratic Russian family in 1828, he is best known for the novels War and Peace (1869) and Anna Karenina (1877), often cited as pinnacles of realist fiction. He first achieved literary acclaim in his twenties with his semi-autobiographical trilogy, Childhood, Boyhood, and Youth (1852–1856), and Sevastopol Sketches (1855), based upon his experiences in the Crimean War.
महान रूसी दार्शनिक और उन्नीसवीं सदी के सर्वाधिक सम्मानित लेखकों में से एक लियो टॉल्सटॉय का जन्म 9 सितंबर 1828 को हुआ था। वो एक संपन्न परिवार से थे. उन्होंने रूसी सेना में भर्ती होकर 1855 में क्रीमियाई युद्ध में भाग लिया था, लेकिन अगले ही वर्ष सेना छोड़ दी। लेखन के प्रति उनकी रुचि सेना में भर्ती होने से पहले ही जाग चुकी थी। उनके उपन्यास युद्ध और शान्ति और आन्ना करेनिना साहित्यिक जगत में क्लासिक रचनाएं मानी जाती है।
#LeoTolstoy #MahatmaGandhi #OneindiaHindi